शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

सुप्रभात

 ।। ॐ जय श्री राम ।। 

।। ॐ नमः शिवाय ।।

।। ॐ हं हनुमते नमः।।


रामचरितमानस मुनि भावन ।

बिरचेउ संभु सुहावन पावन ।।

त्रिविध दोष दुख दारिद दावन । 

कलि कुचालि कुलि कलुष नसावन ।।


( बालकांड 34/5) 

 

मानसजी के आरंभ में अपनी रचना के बारे में बताते हुए तुलसी बाबा कहते हैं कि यह रामचरितमानस मुनियों का प्रिय है। इस सुहावन व पावन मानस की रचना शिवजी ने की है। यह तीनों प्रकार के दोषों, दुखों, दरिद्रता एवं कलियुग के दुराचार व सब पापों का नाश करने वाला है।

    प्रभु, हम सब यही चाहते हैं कि हमारे दोष दूर हो जाएँ, दुख समाप्त हो जाए व संपन्नता आ जाए। जगत के कल्याण हेतु यह शिवजी की रचना है। अस्तु जो भी इसे पढ़ेगा, गुनेगा उसका जीवन हर प्रकार से समृद्ध हो जाएगा — श्रीराम , जय राम , जय जय राम

आपका दिन मंगलमय हो,आप स्वस्थ रहे,प्रसन्न रहे।

              जय श्री राम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

रक्षा बंधन 2023 बुधवार, 30 अगस्त

 रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन[ का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डो...