बुधवार, 19 मई 2021

रामायण क्या है??



अगर कभी पढ़ो और समझो तो आंसुओ पे काबू रखना.......रामायण का एक छोटा सा वृतांत है, उसी से शायद कुछ समझा सकूँ... 😊एक रात की बात हैं, माता कौशल्या जी को सोते में अपने महल की छत पर किसी के चलने की आहट सुनाई दी। नींद खुल गई, पूछा कौन हैं ?मालूम पड़ा श्रुतकीर्ति जी (सबसे छोटी बहु, शत्रुघ्न जी की पत्नी)हैं ।माता कौशल्या जी ने उन्हें नीचे बुलाया |श्रुतकीर्ति जी आईं, चरणों में प्रणाम कर खड़ी रह गईंमाता कौशिल्या जी ने पूछा, श्रुति ! इतनी रात को अकेली छत पर क्या कर रही हो बेटी ? क्या नींद नहीं आ रही ?शत्रुघ्न कहाँ है ?श्रुतिकीर्ति की आँखें भर आईं, माँ की छाती से चिपटी, गोद में सिमट गईं, बोलीं, माँ उन्हें तो देखे हुए तेरह वर्ष हो गए ।उफ ! कौशल्या जी का ह्रदय काँप कर झटपटा गया ।तुरंत आवाज लगाई, सेवक दौड़े आए । आधी रात ही पालकी तैयार हुई, आज शत्रुघ्न जी की खोज होगी, माँ चली ।आपको मालूम है शत्रुघ्न जी कहाँ मिले ?अयोध्या जी के जिस दरवाजे के बाहर भरत जी नंदिग्राम में तपस्वी होकर रहते हैं, उसी दरवाजे के भीतर एक पत्थर की शिला हैं, उसी शिला पर, अपनी बाँह का तकिया बनाकर लेटे मिले !! माँ सिराहने बैठ गईं, बालों में हाथ फिराया तो शत्रुघ्न जी नेआँखें खोलीं, माँ !उठे, चरणों में गिरे, माँ ! आपने क्यों कष्ट किया ? मुझे बुलवा लिया होता ।माँ ने कहा, शत्रुघ्न ! यहाँ क्यों ?"शत्रुघ्न जी की रुलाई फूट पड़ी, बोले- माँ ! भैया राम जी पिताजी की आज्ञा से वन चले गए, भैया लक्ष्मण जी उनके पीछे चले गए, भैया भरत जी भी नंदिग्राम में हैं, क्या ये महल, ये रथ, ये राजसी वस्त्र, विधाता ने मेरे ही लिए बनाए हैं ?माता कौशल्या जी निरुत्तर रह गईं ।देखो क्या है ये रामकथा...यह भोग की नहीं....त्याग की कथा हैं..!!यहाँ त्याग की ही प्रतियोगिता चल रही हैं और सभी प्रथम हैं, कोई पीछे नहीं रहा...  चारो भाइयों का प्रेम और त्याग एक दूसरे के प्रति अद्भुत-अभिनव और अलौकिक हैं ।"रामायण" जीवन जीने की सबसे उत्तम शिक्षा देती हैं ।भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ तो उनकी पत्नी सीता माईया ने भी सहर्ष वनवास स्वीकार कर लिया..!!परन्तु बचपन से ही बड़े भाई की सेवा मे रहने वाले लक्ष्मण जी कैसे राम जी से दूर हो जाते! माता सुमित्रा से तो उन्होंने आज्ञा ले ली थी, वन जाने की.. परन्तु जब पत्नी “उर्मिला” के कक्ष की ओर बढ़ रहे थे तो सोच रहे थे कि माँ ने तो आज्ञा दे दी, परन्तु उर्मिला को कैसे समझाऊंगा.??क्या बोलूँगा उनसे.?यहीं सोच विचार करके लक्ष्मण जी जैसे ही अपने कक्ष में पहुंचे तो देखा कि उर्मिला जी आरती का थाल लेके खड़ी थीं और बोलीं- "आप मेरी चिंता छोड़ प्रभु श्रीराम की सेवा में वन को जाओ...मैं आपको नहीं रोकूँगीं। मेरे कारण आपकी सेवा में कोई बाधा न आये, इसलिये साथ जाने की जिद्द भी नहीं करूंगी।"लक्ष्मण जी को कहने में संकोच हो रहा था.!!परन्तु उनके कुछ कहने से पहले ही उर्मिला जी ने उन्हें संकोच से बाहर निकाल दिया..!!वास्तव में यहीं पत्नी का धर्म है..पति संकोच में पड़े, उससे पहले ही पत्नी उसके मन की बात जानकर उसे संकोच से बाहर कर दे.!!लक्ष्मण जी चले गये परन्तु 14 वर्ष तक उर्मिला ने एक तपस्विनी की भांति कठोर तप किया.!!वन में “प्रभु श्री राम माता सीता” की सेवा में लक्ष्मण जी कभी सोये नहीं , परन्तु उर्मिला ने भी अपने महलों के द्वार कभी बंद नहीं किये और सारी रात जाग जागकर उस दीपक की लौ को बुझने नहीं दिया.!!मेघनाथ से युद्ध करते हुए जब लक्ष्मण जी को “शक्ति” लग जाती है और हनुमान जी उनके लिये संजीवनी का पर्वत लेके लौट रहे होते हैं, तो बीच में जब हनुमान जी अयोध्या के ऊपर से गुजर रहे थे तो भरत जी उन्हें राक्षस समझकर बाण मारते हैं और हनुमान जी गिर जाते हैं.!!तब हनुमान जी सारा वृत्तांत सुनाते हैं कि, सीता जी को रावण हर ले गया, लक्ष्मण जी युद्ध में मूर्छित हो गए हैं।यह सुनते ही कौशल्या जी कहती हैं कि राम को कहना कि “लक्ष्मण” के बिना अयोध्या में पैर भी मत रखना। राम वन में ही रहे.!!माता “सुमित्रा” कहती हैं कि राम से कहना कि कोई बात नहीं..अभी शत्रुघ्न है.!!मैं उसे भेज दूंगी..मेरे दोनों पुत्र “राम सेवा” के लिये ही तो जन्मे हैं.!!माताओं का प्रेम देखकर हनुमान जी की आँखों से अश्रुधारा बह रही थी। परन्तु जब उन्होंने उर्मिला जी को देखा तो सोचने लगे कि, यह क्यों एकदम शांत और प्रसन्न खड़ी हैं?क्या इन्हें अपनी पति के प्राणों की कोई चिंता नहीं?हनुमान जी पूछते हैं- देवी! आपकी प्रसन्नता का कारण क्या है? आपके पति के प्राण संकट में हैं...सूर्य उदित होते ही सूर्य कुल का दीपक बुझ जायेगा। उर्मिला जी का उत्तर सुनकर तीनों लोकों का कोई भी प्राणी उनकी वंदना किये बिना नहीं रह पाएगा.!!उर्मिला बोलीं- "मेरा दीपक संकट में नहीं है, वो बुझ ही नहीं सकता.!!रही सूर्योदय की बात तो आप चाहें तो कुछ दिन अयोध्या में विश्राम कर लीजिये, क्योंकि आपके वहां पहुंचे बिना सूर्य उदित हो ही नहीं सकता.!!आपने कहा कि, प्रभु श्रीराम मेरे पति को अपनी गोद में लेकर बैठे हैं..!जो “योगेश्वर प्रभु श्री राम” की गोदी में लेटा हो, काल उसे छू भी नहीं सकता..!!यह तो वो दोनों लीला कर रहे हैं..मेरे पति जब से वन गये हैं, तबसे सोये नहीं हैं..उन्होंने न सोने का प्रण लिया था..इसलिए वे थोड़ी देर विश्राम कर रहे हैं..और जब भगवान् की गोद मिल गयी तो थोड़ा विश्राम ज्यादा हो गया...वे उठ जायेंगे..!!और “शक्ति” मेरे पति को लगी ही नहीं, शक्ति तो प्रभु श्री राम जी को लगी है.!!मेरे पति की हर श्वास में राम हैं, हर धड़कन में राम, उनके रोम रोम में राम हैं, उनके खून की बूंद बूंद में राम हैं, और जब उनके शरीर और आत्मा में ही सिर्फ राम हैं, तो शक्ति राम जी को ही लगी, दर्द राम जी को ही हो रहा.!!इसलिये हनुमान जी आप निश्चिन्त होके जाएँ..सूर्य उदित नहीं होगा।"राम राज्य की नींव जनक जी की बेटियां ही थीं... कभी “सीता” तो कभी “उर्मिला”..!! भगवान् राम ने तो केवल राम राज्य का कलश स्थापित किया ..परन्तु वास्तव में राम राज्य इन सबके प्रेम, त्याग, समर्पण और बलिदान से ही आया .!!जिस मनुष्य में प्रेम, त्याग, समर्पण की भावना हो उस मनुष्य में राम हि बसता है... कभी समय मिले तो अपने वेद, पुराण, गीता, रामायण को पढ़ने और समझने का प्रयास कीजिएगा .,जीवन को एक अलग नज़रिए से देखने और जीने का सऊर मिलेगा .!!"लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो,स्वामी तुम जैसा, मेरा रघुराइ हो.. नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो, चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो..हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो, लव कुश के जैसी, संतान हमारी हो.. श्रद्धा हो श्रवण जैसी, सबरी सी भक्ति हो, हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो... "ये रामायण है, पुण्य कथा श्री राम की।🙏🙏🌹🌹🌺🌺!! जय जय श्री राम  !!

शुक्रवार, 14 मई 2021

ध्यान देने वाली बातें


बिल्व वृक्ष-

1. बिल्व वृक्ष के आसपास सांप नहीं आते l

2. अगर किसी की शव यात्रा बिल्व वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो उसका मोक्ष हो जाता है l

3. वायुमंडल में व्याप्त अशुध्दियों को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बिल्व वृक्ष में होती है l

4. चार, पांच, छः या सात पत्तो वाले बिल्व पत्र पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है l

5. बेल वृक्ष को काटने से वंश का नाश होता है एवं बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है।

6. सुबह शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापो का नाश होता है।

7. बेल वृक्ष को सींचने से पित्र तृप्त होते है।

8. बेल वृक्ष और सफ़ेद आक् को जोड़े से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

9. बेल पत्र और ताम्र धातु के एक विशेष प्रयोग से ऋषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे ।

10. जीवन में सिर्फ एक बार और वो भी यदि भूल से भी शिव लिंग पर बेल पत्र चढ़ा दिया हो तो भी जीव सभी पापों से मुक्त हो जाते है l

11. बेल वृक्ष का रोपण, पोषण और संवर्धन करने से महादेव से साक्षात्कार करने का अवश्य लाभ मिलता है।

कृपया बिल्व पत्र का पेड़ जरूर लगाये । बिल्व पत्र के लिए पेड़ को क्षति न पहुचाएं l

शिवजी की पूजा में ध्यान रखने योग्य बात l

शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव को कौन सी चीज़ चढाने से मिलता है क्या फल -

किसी भी देवी-देवता का पूजन करते समय उनको अनेक चीज़ें अर्पित की जाती है। प्रायः भगवान को अर्पित की जाने वाली हर चीज़ का फल अलग होता है। शिव पुराण में इस बात का वर्णन मिलता है की भगवान शिव को अर्पित करने वाली अलग-अलग चीज़ों का क्या फल होता है। शिवपुराण के अनुसार जानिए कौन सा अनाज भगवान शिव को चढ़ाने से क्या फल मिलता है:

1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।

2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।

3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।

4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।यह सभी अन्न भगवान को अर्पण करने के बाद गरीबों में वितरीत कर देना चाहिए।

शिव पुराण के अनुसार जानिए भगवान शिव को कौन सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से उसका क्या फल मिलता है -

1. ज्वर (बुखार) होने पर भगवान शिव को जलधारा चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जलधारा द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।

2. नपुंसक व्यक्ति अगर शुद्ध घी से भगवान शिव का अभिषेक करे, ब्राह्मणों को भोजन कराए तथा सोमवार का व्रत करे तो उसकी समस्या का निदान संभव है।

3. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिश्रित दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।

4. सुगंधित तेल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर समृद्धि में वृद्धि होती है।

5. शिवलिंग पर ईख (गन्ना) का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।

6. शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।

7. मधु (शहद) से भगवान शिव का अभिषेक करने से राजयक्ष्मा (टीबी) रोग में आराम मिलता है।

शिव पुराण के अनुसार जानिए भगवान शिव को कौन का फूल चढ़ाया जाए तो उसका क्या फल मिलता है -

1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है।

2. चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।

3. अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने से मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।

4. शमी पत्रों (पत्तों) से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।

5. बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।

6. जूही के फूल से शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।

7. कनेर के फूलों से शिव पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।

8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।

9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर

सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।

10. लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।

11. दूर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती है।

गुरुवार, 13 मई 2021

Akshaya Tritiya 2021:

अक्षय तृतीया का पर्व लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं. इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. कलयुग में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद विशेष माना गया है. पंचांग के अनुसार 14 मई शुक्रवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इस तिथि को अक्षय तृतीया भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को अत्यंत शुभ तिथि माना गया है. विद्वानों का मत है कि इस दिन शुभ और मांगलिक कार्यों को करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.
अक्षय तृतीया पर कर सकते हैं ये कार्य
अक्षय तृतीया की तिथि किसी भी नए शुभ कार्य को आरंभ करने के लिए उत्तम मानी गई है. इस दिन नए कारोबार का आरंभ कर सकते हैं. दुकान, मकान या भूमि को खरीद सकते हैं. इसके साथ ही विवाह, गृहप्रवेश,आदि के लिए भी यह तिथि अति शुभ फलदायक है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले कार्यों का फल अक्षय प्राप्त होता है. यानि शुभ फल प्राप्त होते हैं. अक्षय तृतीया पर सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में स्थिति होते हैं.


अक्षय तृतीया पर दान का महत्व
अक्षय तृतीया की तिथि में किया गया दान जीवन में अति उत्तम फल प्रदान करता है. इसीलिए इस दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. वैशाख का महीना चल रहा है. वैशाख के महीने में दान का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. अक्षय तृतीया पर किए गए दान का कई गुना लाभ प्राप्त होता है. इस दिन इन चीजों का दान कर सकते हैं-


- धन
- अन्न
- दवा
- कलश
- स्वर्ण
- भूमि
- वस्त्र
- पुस्तक, शिक्षण सामग्री


भूलकर भी न करें ये काम
लक्ष्मी जी को अनुशासन और स्वच्छता अधिक प्रिय है. इस दिन सुबह और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा का पूजा का विधान है. इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है-


- स्वच्छता के नियमों का पालन करें
- स्वच्छत वस्त्र धारण करें.
- घर को स्वच्छ रखें.
- मन में गलत विचार न रखें.
- वाणी को शुद्ध रखें
- क्रोध से दूर रहें
- किसी का अपमान न करें
- बड़ों को सम्मान और छोटों को स्नेह प्रदान करें.

रविवार, 9 मई 2021

बंगाल हिंसा

आज कल तकरीबन ज्यादातर सभी पोस्ट मोदी जी या BJP विरोधी हैं ठीक है हर सरकार में कुछ न कुछ कमी तो होती ही है और BJP के विरोध में आधे विश्व और आधा देश लगा हुआ है जिस कारण उनके हाथ बंधे हुए से हो रहें हैं अगर मोदी जी भी ऐसा खुला खेलने लगे तो पूरा विश्व हिंदुस्तान के विरोध में आ जायेगा और इस कोरोना काल में जहां भारत को मदद की जरूरत है वहीं तरह तरह के बैन लग जाएंगे लेकिन फिर भी उनकी भरपूर कोशिश है किसी तरह शांति से देश को चलाया जाये परन्तु विरोधी किसी न किसी तरह देश को जलाना चाहते हैं जिससे हम जैसे कुछ हिंदुत्ववादी लोग ही BJP या मोदी जी के विरोध में आ जाये और किसी तरह से सरकार गिर जाए *कांग्रेस और दूसरे IT CELL पूरी तरह से मोदी विरोध की पोस्ट खूब तेजी से सक्रिय कर रही है ...…
हमें कोई भी पोस्ट फारवर्ड करने से पहले उसको अच्छी तरह से जाँच लें *हमको इतना भावुक भी नहीं होना चाहिए और ये भी समझना चाहिए कि अगर हम हिंदू ही BJP के विरोध में आ जाएंगे तो फिर कोई और सरकार नहीं है जो हम हिंदुओं को जिंदा रख सके ...…
बंगाल से ज्यादा बुरा हाल बाकी देश के हिंदुओं का होगा, ये ठीक है कि BJP सरकार बंगाल में ममता की खतरनाक दुष्टता के आगे कुछ नहीं कर पाई *BJP से सिर्फ ये गलती हो गयी कि उनको भी कहानी चुनाव लड़ना चाहिए था जैसा कि बंगाल का इतिहास है ...…
परन्तु उन्होंने सोचा था कि *राम नाम* के नारे के बाद बंगाल के *सारे हिंदू एक हो जाएंगे और उनको ही वोट देगा* किन्तु वहां के रहने वाले लोकल हिंदुओं को वहाँ के हालातों से वाकिफ होने के बावजूद अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है …
आप सभी हिंदू भाईयों बहनों से निवेदन है हम लोग बहुत जल्दी अपनी राह से भटक जातें है कोई भी घटना होती है उसका तुरन्त उल्टा रिएक्शन देने लग जाते हैं हम हिंदुओं को थोड़ा सा BJP का ये शुक्र भी मनाना चाहिए कि सिर्फ BJP मोदी और अमित शाह के डर की वजह से ही पूरे देश में अभी तक हिंदू सुरक्षित है वरना कोई दूसरी सरकार होती तो (कांग्रेस ने लगातार साजिश करते हुए हिंदुत्व को नष्ट करती रही) अब तक भारत से हिंदुओं को मार कर खत्म कर दिया जाता *इसलिए आप कितने भी दुःखी हों मोदी जी से* उनसे कितने भी रुष्ट हों लेकिन एक बात याद रखनी है जैसा कि स्वामी सरस्वती यति जी कहतें है *हिंदुओं को एकजुट होकर BJP का ही साथ देना है* वर्ना बंगाल वाला हाल तुम्हारी स्टेट में भी होगा *इसका एक उदाहरण दिल्ली भी है आप पार्टी* का केजरीवाल को भी ले लो कि केजरीवाल को हिंदू ही लाये और बाद में *दिल्ली दंगों में खुद हिंदू ही कटे* वो तो शुक्र मनाओ योगी ने अपने आदमी भेज दिए वरना उन इलाकों से हिंदू पूरा खत्म ही था और जो लोग ट्रम्प के स्वागत में लगे रहने वाली बात कर रहे थे तो वो ये भी देखें कि अगर उस समय अमित शाह कोई सख्त कदम उठाते तो *ये इंटरनेशनल मुद्दा बन जाता जिस कारण से दिल्ली दंगे पूर्व नियोजित किये गए* दंगों की ट्रम्प को खबर तक नहीं लगने दी वरना वो उसी समय वापस चले जाते और कोई भी भारत को फेवर देने वाले समझौता नहीं हो पाता आज पूरे विश्व में भारत का सर कितना ऊपर उठा है
इस समय हिंदुस्तान में *वर्ल्ड इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन* सक्रिय है जो हिन्दुस्तान को इस्लामिक देश बनाने में लगा हुआ है जिस वजह से मुसलमानों को पैसा फाइनेंस और पूरी सपोर्ट मिल रही ही जिससे उनमें जोश और हिम्मत आयी हुई है जिसको हम हिंदुओं की एकता और हिम्मत ही खत्म कर सकती है *इस बात को अच्छी तरह से ध्यान में रखें और ऐसी सीक्रेट खबरें कभी भी सरकार नहीं बताती* जितना हम सोचते और देखते हैं सरकारें उससे कम से कम 10 कदम आगे चल रही होतीं हैं *आप देख लेना केंद्र सरकार बंगाल के इस गंदे राजनेताओं को शीध्र सबक सिखायेगी* सिर्फ दिखावा करेगी और हिंदुओं की मौत का बदला लेगी *ऐसा मैं समझती हूं* आप क्या समझते हैं? *आम जनता को गुस्सा है* तो BJP जिनकी आफिस जल रही है उनके नेता और कार्यकर्ता मारे जा रहें है *तो क्या उनको हमसे ज्यादा गुस्सा नहीं होगा
हमें ये ध्यान रखना है कि कौन सी पार्टी आखिर में हिंदुओं का हित कर सकती है *और कौन नहीं?* निजी स्वार्थ से परे सोचना होगा हमें
अभी 3 महीने के लिए बंगाल चुनाव आयोग के पास है और राष्ट्रपति शासन मोदी जी कैसे लगा सकतें है ये बताओ कोई? जिस वजह से सब उनको ही टारगेट कर रहे *NDA सरकारी है कोई पूरी पार्टी अकेले मोदी जी ही नहीं चलाते* सबकी सहमति से काम होता है राष्ट्रपति शासन तो सिर्फ गवर्नर की सिफारिश पर या राष्ट्रपति खुद संज्ञान में लेकर लगा सकतें हैं और फिर दोनों सदनों से उसकी अनुमति भी पारित करनी होती है
पहले भी एक बार मिलिट्री एक्सरसाइज हुई थी तो ममता ने मिलिट्री को बगल के बॉर्डर से अंदर नहीं आने दिया था उसकी पूरी बदमाशी उसकी नीचता व सारे विपक्षियों का साथ मिला हुआ और साथ साथ अपने ही उन विरोधी पार्टियों के पक्ष के हिंदुओं का ही साथ देते हैं यही अगर देश का सारा हिंदू एक तरफ हो जाये तो सारे नेता रोज मंदिर में बैठकर कोई हनुमान चालीसा तो कोई चंडी पाठ करता हुआ नजर आएगा
हिंदुओं कमी अपने में ढूंढों ना कि मोदी जी में *नेता वही आगे बढ़ सकता है जिसके पीछे उसके देश की जनता होती है* न कि बंटा हुआ शासन और जनता
जब पूरे देश में हिंदू खुद ही डरपोक बना हुआ और एक नहीं है तो *इसमें आप सिर्फ सरकार को दोषी नहीं मान सकते .
राष्ट्रपति शासन लगाने के बाद अगर फ़ोर्स ने 10/15 मुसलमानों को मार दिया तो क्या होगा इस बारे में किसी ने सोचा है पूरा देश जल जाएगा *इस टाइम हिंदुस्तान में गृहयुद्ध चालू है* कुछ तैयारी है बिना पुलिस बिना प्रशासन के मदद बिना इनसे लड़ सकेंगे *जिसको हिंदू नहीं समझ पा रहे* लेकिन हिंदू तो सेक्युलरिज़्म में ही घुसा हुआ है
इस बात को ध्यान में रखें कि ये सब ममता ही करा रही है जिससे वहां से BJP को मिटा दिया जाए बंगाल के हिंदुओं वहां खुद गद्दारी कर ममता को वोट दिया वो हिंदू तो लोकल ही हैं जिस तरह से मुसलमान हिंदुओं को मार रहे क्यों हिंदुओं में ताकत नहीं सामना करने की वो खुद क्यों डरपोक बने हुए हैं *यही हिंदुओं ने भी अपने घरों में हथियार रखे होते तो क्या मुसलमान इतना उत्पात मचा सकते थे* 4 हिंदू मरते तो 4 मुसलमान भी मरते दोनों का पलड़ा बराबर पड़ता तो अपने आप दंगा इतना बड़ा नहीं होता *किसी को पलायन नहीं करना पड़ता* लेकिन हिंदू तो सामना करने की बजाये उल्टे भाग रहे हैं जिससे मुसलमानों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो रहे हैं
जहां तक मैं समझ रही हूँ कि जितने भी दंगा कर रहे लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान हैं *इनमें लोकल मुसलमान न के बराबर हैं* और इनको पहले ही बांग्लादेश से ममता ने बुला रखा था और उन्हीं लोगों के फर्जी वोटर कार्ड बनाकर वोट डलवाये हैं…
TMC हार जाती तो इससे भी ज्यादा भयंकर दंगे होते *ममता BJP का नामोनिशान मिटा देगी बंगाल से* जैसे लेफ्ट का किया था उसकी यही रणनीति है
मैं तो अपने सभी बन्धुओं को कहूंगी चाहे आप मेरी किसी भी बात से सहमत हों या ना हो लेकिन इन मुसलमानों का सामना करने के लिए अपनी हिम्मत और हथियार जरूर अपने पास रखें तभी आप अपना और अपने बच्चों का भविष्य बचा सकतें हैं
एक पुरानी कहावत सुनी होगी कि खुद के मरे तो स्वर्ग भी नहीं मिलता !!!!!!!!!



शनिवार, 8 मई 2021

टूटी झरना, रामगढ़(झारखंड)

 



🟠 झारखंड के रामगढ़ में एक मंदिर ऐसा है जहां भगवान शंकर जी के शिवलिंग पर जलाभिषेक कोई और नहीं स्वयं माँ गंगा करती हैं। यहां जलाभिषेक साल के बारह महीने और चौबीस घंटे होता है। इस जगह का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है।
🟠 झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर को लोग टूटी झरना के नाम से जानते है। मंदिर का इतिहास 1925 से जुड़ा हुआ है और माना जात है कि तब अंग्रेज इस क्षेत्र से रेलवे लाइन बिछाने का काम कर रहे थे। पानी के लिए खुदाई के दौरान उन्हें भूमि के अन्दर कुछ गुम्बदनुमा चीज दिखाई पड़ा। अंग्रेजों ने इस बात को जानने के लिए पूरी खुदाई करवाई और अंत में ये मंदिर पूरी तरह से नजर आया।
🟠 मंदिर के अन्दर भगवान भोले का शिव लिंग मिला और उसके ठीक ऊपर मां गंगा की सफेद रंग की प्रतिमा मिली। प्रतिमा के नाभी से आपरूपी जल निकलता रहता है जो उनके दोनों हाथों की हथेली से गुजरते हुए शिव लिंग पर गिरता है।
गर्व से कहो हिन्दू हैं हम

क्या आप कोई ऐसी सत्य घटना साझा कर सकते हैं, जिसे पढ़ते ही हृदय भगवान के लिए व्याकुल हो जाये?


दिनांक: 1 नवंबर 1979।
समय: रात्रि 1 बजे।
स्थान: तिरुपति मंदिर।
पूरा तिरुपति शहर और स्वयं भगवान श्रीमन्नारायण भी शयन कर रहे थे और घनघोर शांत रात्रि थी की इतने में ही…
ठंन्न ठंन्न ठंन्न ठंन्न!
तिरुपति मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के श्रीविग्रह के ठीक आगे जो बड़ा सा घंट है वो अपने आप हिलने लगा और उस घंट नाद से पूरा तिरुपति शहर एकदम आश्चर्य में भरकर उठ खड़ा हुआ।
मंदिर रात्रि 12 बजे पूर्ण रूप से बंद हो गया था, फिर ये कैसी घंटा नाद की ध्वनि आ रही है?
कोई भी जीवित व्यक्ति मंदिर में रात्रि 12 के बाद रहना संभव नही, तो फिर किसने ये घंटा नाद किया?
कोई जीव-जंतु मंदिर में प्रवेश नही कर सकते क्योंकि सारे द्वार बंद है, तो फिर ये कौन है?
मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पी वी आर के प्रसाद के नेत्रो में अश्रु थे क्योंकि केवल वे जान पा रहे थे कि ये केवल घंटा नाद नही है, ये भगवान ने अपना संकेत दे दिया है मेरे "वरुण जाप" की सफलता के लिए।
भगवान् के सभी भक्त यह घटना बड़ी श्रद्धा से पढ़ें :-
यह अलौकिक दिव्य चमत्कारी घटना सन् 1979 नवंबर माह की हैं।
सन् 1979 में तिरुपति क्षेत्र में भयंकर सूखा पडा। दक्षिण-पूर्व का मानसून पूरी तरह विफल हों गया था। गोगर्भम् जलाशय (जो तिरुपति में जल-आपूर्ति का प्रमुख स्त्रोत हैं) लगभग सूख चुका था। आसपास स्थित कुँए भी लगभग सूख चुके थे।
तिरुपति ट्रस्ट के अधिकारी बड़े भारी तनाव में थे। ट्रस्ट अधिकारियों की अपेक्षा थी की सितम्बर-अक्टूबर की चक्रवाती हवाओं से थोड़ी-बहुत वर्षा हों जाएगी किन्तु नवम्बर आ पहुंचा था। थोडा-बहुत , बस महीने भर का पानी शेष रह गया था। मौसम विभाग स्पष्ट कर चुका था की वर्षा की कोई संभावना नहीं हैं।
सरकारें हाथ खड़ी कर चुकीं थीं। ट्रस्ट के सामने मन्दिर में दर्शन निषेध करने के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था। दर्शन निषेध अर्थात् दर्शन-पूजन अनिश्चित् काल के लिए बन्द कर देना।
ट्रस्टीयों की आत्मा स्वयं धिक्कार रही थी की कैसे श्रद्धालुओं को कह पायेंगे की जल के अभाव के कारण देवस्थान में दर्शन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं? किन्तु दर्शन बंद करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचा था।
विधर्मियों और मूर्तिपूजन के विरोधियों का आनन्द अपने चरम पर था। नास्तिक लोग मारे ख़ुशी के झूम रहे थे। अखबारों में ख़बरें आ रही थी की जो भगवान् अपने तीर्थ में जल-आपूर्ति की व्यवस्था नहीं कर सकते वो भगवद्भक्तमण्डल पर कृपा कैसे करेंगे?
सनातन धर्मानुयायियों को खुलेआम अन्धविश्वासी और सनातन धर्म को अंधविश्वास कहा जा रहा था।
श्रद्धालु धर्मानुयायी रो रहे थे , उनके आंसू नहीं थम रहे थे!
कुछ दिन और निकल गए किन्तु जल-आपूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं।
अचानक घबराए हुए ट्रस्टीयों को कुछ बुद्धि आई और उन्होंने वेदों और शास्त्रों के धुरन्धर विद्वान् और तिरुपति ट्रस्ट के सलाहकार , 90 वर्षीय श्री उप्पुलरी गणपति शास्त्री जी महाराज से सम्पर्क किया।
ट्रस्टीयों ने महाराजश्री से पूछा की क्या वेदों और शास्त्रों में इस गंभीर परिस्थिति का कोई उपाय हैं?
श्री उप्पुलरी गणपति शास्त्री जी महाराज ने उत्तर दिया की वेदों और शास्त्रों में इस लोक की और अलौकिक समस्त समस्याओं का निदान हैं। महाराजश्री ने ट्रस्टीयों को “वरुण जप” करने का परामर्श दिया।
महाराजश्री ने ट्रस्टीयों को बता दिया की पूर्ण समर्पण , श्रद्धा और विश्वास से यदि अनुष्ठान किया जाए तभी अनुष्ठान फलीभूत होगा अन्यथा नहीं। श्रद्धा में एक पैसेभर की कमी पूरे अनुष्ठान को विफल कर देगी।
ट्रस्टीयों ने “वरुण जाप” करने का निर्णय ले लिया और दूर-दूर से विद्वानों को निमंत्रण भेजा गया। समय बहुत ही कम था और लक्ष्य बहुत ही बड़ा था। जल-आपूर्ति मात्र दस दिनों की बाकी रह गई थीं। 1 नवम्बर को जप का मुहूर्त निकला था।
तभी बड़ी भारी समस्याओं ने ट्रस्टीयों को घेर लिया। जिन बड़े-बड़े विद्वानों को निमंत्रण भेजा गया था उनमे से अधिकाँश ने आने में असमर्थता व्यक्त कर दी। किसी का स्वास्थ्य खराब था , तो किसी के घर मृत्यु हों गई थी (मरणा-शौच) ; किसी को कुछ तो किसी को कुछ समस्या आ गई।
“वरुण-जाप” लगभग असंभव हों गया !
इधर इन खबरों को अखबार बड़ी प्रमुखता से चटखारे ले-लेकर छापे जा रहे थे और सनातन धर्म , धर्मानुयायियों , ट्रस्टमण्डल और तिरुपति बालाजी का मज़ाक बनाए जा रहे थे। धर्म के शत्रु सनातन धर्म को अंधविश्वास सिद्ध करने पर तुले हुए थे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रसाद साहब की आँखों में आंसू थे। उन्होंने रो-रोकर आर्त ह्रदय से प्रभु वेंकटेश से प्रार्थना की । सारे ट्रस्टी और भक्तों ने भी प्रार्थना की।
सभी ने प्रभु से प्रार्थना की – “क्या वरुण जाप नहीं हों पाएगा? क्या मंदिर के दर्शन बन्द हों जायेंगे? क्या हजारों-लाखों साल की परम्परा लुप्त हों जाएगी?
नवम्बर के महीने में रात्रीविश्राम के लिए मंदिर के पट बंद हों चुके थे । मंदिर में कोई नहीं था। सभी चिंतित भगवद्भक्त अपने-अपने घरों में रो-रोकर प्रभु से प्रार्थना कर रहे थे।
और तभी रात्रि में 1 बजे यह घंटा नाद गूंज उठा पूरे तिरुमला पर्वत पर, मानो प्रभु सबसे कह रहे हो "चिंता मत करो! मैं हूँ तुम्हारे साथ!"
दूसरे दिन सुबह से ही “वरुण जाप” हेतु अनुकूलताएँ मिलनी आरम्भ हों गई। जिन विद्वानों ने आने में असमर्थता व्यक्त कर दी थीं उनकी उपलब्धि के समाचार आने लग गए। 8 नवम्बर को पुनः मुहूर्त निर्धारित कर लिया गया। जो विद्वान् अनुष्ठान से मुंह फेर रहे थे , वे पुरी शक्ति के साथ अनुष्ठान में आ डटे।
“वरुण जाप” तीन दिनों तक चलनेवाली परम् कठिन वैदिक प्रक्रिया हैं । यह प्रातः लगभग तीन बजे आरम्भ हों जाती हैं। इसमें कुछ विद्वानों को तो घंटो छाती तक पुष्करिणी सरोवर में कड़े रहकर “मन्त्र जाप” करने थे , कुछ भगवान् के “अर्चा विग्रहों” का अभिषेक करते थे , कुछ “यज्ञ और होम” करते थे तो कुछ “वेदपाठ” करते थे। तीन दिनों की इस परम् कठिन वैदिक प्रक्रिया के चौथे दिन पूर्णाहुति के रूप में “सहस्त्र कलशाभिषेकम्” सेवा प्रभु “श्री वेंकटेश्वर” को अर्पित की जानेवाली थी।
तीन दिनों का अनुष्ठान संपन्न हुआ। सूर्यनारायण अन्तरिक्ष में पूरे तेज के साथ दैदीप्यमान हों रहे थे। बादलों का नामोनिशान तक नहीं था।
भगवान् के भक्त बुरी तरह से निराश होकर मन ही मन भगवन से अजस्त्र प्रार्थना कर रहे थे।
भगवान् के “अर्चा विग्रहों” को पुष्करिणी सरोवर में स्नान कराकर पुनः श्रीवारी मंदिर में ले जाया जा रहा था।
सेक्युलर पत्रकार चारों ओर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे और हंस रहे थे और चारों ओर विधर्मी घेरकर चर्चा कर रहे थे की “ अनुष्ठान से बारिश? ऐसा कहीं होता हैं? कैसा अंधविश्वास हैं यह?“ कैसा पाखण्ड हैं यह?”
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रसाद साहब और ट्रस्टीगण मन ही मन सोच रहे थे की “हमसे कौनसा अपराध हों गया?” , “क्यों प्रभु ने हमारी पुकार अस्वीकार कर दी?” , अब हम संसार को और अपनेआप को क्या मुंह दिखाएँगे?”
इतने में ही दो तीन पानी की बूंदे श्री प्रसाद के माथे पर पड़ी..
उन्हें लगा कि पसीने की बूंदे होंगी और घोर निराशा भरे कदम बढ़ाते रहे मंदिर की ओर पर फिर और पाँच छह मोटी मोटी बूंदे पड़ी!
सर ऊपर उठाकर देखा तो आसमान में काले काले पानी से भरे हुए बादल उमड़ आए है और घनघोर बिजली कड़कड़ा उठी!
दो तीन सेकेण्ड में मूसलधार वर्षा आरम्भ हुई! ऐसी वर्षा की सभी लोगो को भगवान के उत्सव विग्रहों को लेकर मंदिर की ओर दौड़ लगानी पड़ी फिर भी वे सभी सर से पैर तक बुरी तरह से भीग गए थे।
याद रहे, वर्षा केवल तिरुपति के पर्वत क्षेत्र में हुई, आसपास एक बूँद पानी नहीं बरसा। गोगर्भम् जलाशय और आसपास के कुंएं लबालब भरकर बहने लगे। इंजिनियरों ने तुरंत आकर बताया की पूरे वर्ष तक जल-आपूर्ति की कोई चिंता नहीं।
सेक्युलर पत्रकार और धर्म के शत्रुओं के मुंह पर हवाइयां उड़ने लगी और वे बगलें झाँकने लगे। लोगों की आँखें फटी-की-फटी रह गई। भक्तमण्डल जय-जयकार कर उठा।
यह घटना सबके सामने घटित हुई और हज़ारों पत्रकार और प्रत्यक्षदर्शी इसके प्रमाण हैं लेकिन इस बात को दबा दिया गया।[1]
“सनातन धर्म” की इस इतनी बड़ी जीत के किससे कभी टेलीविज़न , सिनेमा अथवा सोशल मीडिया पर नहीं गाये जाते ।
भगवान् वेंकटेश्वर श्रीनिवास कोई मूर्ती नहीं वरन् साक्षात् श्रीमन्नारायण स्वयं हैं। अपने भक्तों की पुकार सुनकर वे आज भी दौड़े चले आते हैं। भक्त ह्रदय से पुकारें तो सही।
“वेंकटाद्री समं स्थानं , ब्रह्माण्डे नास्ति किंचन् ।
श्रीवेंकटेश समो देवों , न भूतो न भविष्यति ॥“

रक्षा बंधन 2023 बुधवार, 30 अगस्त

 रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन[ का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डो...